सक्ती के पड़ोसी जिले में फिर पँहुचा 30 हाथियों का झुंड , वन विभाग अलर्ट मोड पर
कोरबा , 17-05-2023 7:13:48 PM
कोरबा 17 मई 2023 - कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। एक दंतैल हाथी गांव में घुस आया और उसने जमकर उत्पात मचाया। एक मकान को तोड़ा, वहां रखे अनाज और महुआ को भी चट कर दिया। घर पर मौजूद ग्रामीण बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार, पसान रेंज के बनिया गांव के पास जंगल में 30 से ज्यादा हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
इस दैरान एक दंतैल हाथी गांव में घुस गया और एक मकान को तोड़कर, वहां रखे अनाज और महुआ को भी चट कर दिया। ग्रामीण बाल बाल बचे। सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच चुका है और हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही गांव में अलर्ट भी जारी किया गया है।

















