सक्ती - चार शातिर चोर गिरफ्तार , लाखो के जेवर बरामद , मुख्य आरोपी मिथलेश राठौर फरार
सक्ती , 15-05-2023 1:37:00 AM
सक्ती 14 मई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.05.2023 को प्रार्थी रूपनारायण वर्मा पिता स्व प्रताप सिंह वर्मा उम्र 61 वर्ष निवासी बोकरेल चौकी अडभार ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के घर के कमरा में रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी अडभार थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को तत्काल पुलिस अधिकारियो पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, अति पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक कृष्ण कुमार मोहले को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने पर घटना स्थल के आसपास लगे हुए CCTV कैमरे को चेक किया गया।
विवेचना के दौरान चोरी के संदेही मुकेश दास महंत को गवाहों के समक्ष कडाई पूर्वक पुछताछ करने पर वह अपने साथी ग्राम छतौना के मिथलेश राठौर, ग्राम छोटे सीपत के महेंद्र कुमार भारती. कैलाश सोनवानी, ग्राम बडे पडरमुडा के दुधनाथ मिरी के साथ मिलकर रूपनारायण वर्मा के घर में चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से सोने का एक रानीहार, सोने का कान की बाली, सोने का कान का लटकन कुल 250000 रूपये का सामान बरामद किया गया है, आरोपीयों महेंद्र कुमार भारती उर्फ भोला पिता लक्ष्मीनारायण भारती उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे सीपत थाना मालखरौदा , कैलाश सोनवानी उर्फ पिंटू पिता दुलारसाय उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे सीपत थाना मालखरौदा, , मुकेश दास महंत पिता बुंदराम महंत उम्र 32 वर्ष निवासी छतौना चौकी अडभार थाना मालखरौदा , दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 वर्ष निवासी बड़े पडरमुडा थाना मालखरौदा जिला सक्ती को गिरफ्तार कर उक्त आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना के मुख्य आरोपी मिथलेश राठौर पुलिस के भय से लुक छिप कर गाँव से फरार है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि योगेश पटेल, सउनि श्याम लाल पैकरा प्र.आर. पुष्पेन्द्र कुमार कंवर, प्र.आर. दिलीप खलखो, आर. सत्येंद्र राठौर, राजेश घिरहे, राजेश साहू, रामकुमार यादव, अशोक साहू, उमेश सिदार, रूपेश सिदार सुरेंद्र कंवर का सराहनीय योगदान रहा।



















