सक्ती - दमाऊधारा में बड़ा हादसा , पिकनिक मनाने गए युवक की झरने से गिर कर मौत
सक्ती , 12-05-2023 10:42:49 PM
सक्ती 12 मई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के नगरदा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रिषभतीर्थ ( दमाऊधारा ) से हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जँहा झरने से गिर कर एक युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के पचरी गाँव से दो युवक रिषभतीर्थ ( दमाऊधारा ) पिकनिक मनाने आये थे दोनो युवक पहाड़ी पर चढ़ कर झरने के पास जैसे ही पँहुचे एक युवक का पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से सीधा झरने पर गिरा और 25 फीट की गहराई में फंस गया।
पहले तो नगरदा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली जिसके बाद NDRF की टीम को बुलाया गया जिसने घंटो की मसक्कत के बाद 25 फीट की गहराई ये युवक का शव बरामद किया।
मृतक का नाम चन्द्रसागर नायक उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पचारी थाना शिवरीनारायण बताया जा रहा है फिलहाल नगरदा पुलिस ने शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



















