छत्तीसगढ़ - खेत मे अज्ञात ब्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 11-05-2023 2:17:51 AM
धमतरी 10 मई 2023 - अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम लीलर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने गांव में जंगल के पास खेत में एक व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद इसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी की माने तो शव तीन चार दिन पुराना है, जिसकी उम्र करीब 40 साल के आसपास है। पुलिस ने बताया शव को जंगली जनवरो ने नोंच कर खाया है और अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।

















