सक्ती - 12वी में सक्ती के छात्रों ने लहराया परचम , दो छात्र और एक छात्रा ने बनाया टॉप 10 में स्थान , देखे नाम
सक्ती , 10-05-2023 7:33:54 PM
सक्ती 10 मई 2023 - माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है इस बार सक्ती के दो छात्र और एक छात्रा ने टॉप -10 में जगह बनाने में सफलता हासिल किया है।
अनुनय कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा श्रेया पांडेय पिता शैल कुमार पांडेय ने कक्षा 12वी में 95.6 प्रतिशत हाशिल कर टॉप - 10 में 09 स्थान।
अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के छात्र विवेक अग्रवाल पिता स्व. राम अवतार अग्रवाल ने कक्षा 12वी में 97.4 प्रतिशत अंक हाशिल कर टॉप - 10 में 02 स्थान हासिल किया है।
इसी तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र संस्कार देवांगन पिता चन्द्र कुमार देवांगन ने 96.6 प्रतिशत अंक हाशिल कर टॉप - 10 में 02 स्थान प्राप्त किया है।
अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर योगेश साहू ने छात्रों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।



















