सक्ती शहर से बड़ी खबर , माँ ने दो बच्चियों की हत्या करने के बाद कि खुदकुशी , जाने हत्याकांड की वजह
सक्ती , 10-05-2023 4:07:07 PM


सक्ती 10 मई 2023 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत नंदेली से एक बेहद चौकाने वाली खबर आ रही है जँहा एक माँ ने अपने दो मासुम बच्चियों की जहर दे कर हत्या करने के बाद ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक नंदेली निवासी 25 वर्षीय प्रीति रानी सतनामी ने बुधवार की सुबह 06 से 06.30 बजे के बीच ढाई साल की परी और डेढ़ साल की जाह्नवी को जहर खिला कर घर से निकली और सोंठी रेलवे फाटक पर जा कर खुदकुशी कर ली।
सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि महिला के पास से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है है वही परिजनों ने बताया कि मृतिका प्रीति रानी सतनामी का पति कृष्णा सतनामी कुछ दिन पहले किसी दूसरी महिला को लेकर घर से भाग गया है इसी वजह से प्रीति सदमे में थी और आज उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया है।
फिलहाल पुलिस दोनो बच्चो के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है वही इस घटना के बाद गाँव मे सन्नाटा पसर गया है।

