छत्तीसगढ़ - हॉटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 10-05-2023 12:21:48 AM


कोरबा 09 मई 2023 - कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी स्थित होटल चंदेला में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान दीपक चौहान और प्रियंका निवासी तिलकेजा के रूप में की गई है, होटल चंदेला के मैनेजर ने बताया कि दोनों शादी में शामिल होने के नाम से होटल पर रुके हुए थे पर अगले दिन चेक आउट करने के समय बीत जाने के बाद भी दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तब मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। फिलहाल अब तक दोनों के मौत का कारण का पता नहीं लग सका है वही पूरे मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है।