छत्तीसगढ़ - 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म , कल दोपहर 12 बजे जारी होगा रिजल्ट
रायपुर , 09-05-2023 10:12:21 PM


रायपुर 09 मई 2023 - छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थियों के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 10 मई 2023 यानी की कल दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर के सचिव प्रोफेसर व्ही. के. गोयल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा दसवी एवं बारहवी की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम 10.05.2023 को दोपहर 12:00 बजे मण्डल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा घोषित किया जायेगा।
बता दें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को पूरी हो गई थी। परीक्षाओं के बीच में ही कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था।
परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट
https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in
पर जारी किया जायेगा।
