छत्तीसगढ़ - हाथियों ने मचाया तांडव , कई घरों को तोड़ने के बाद एक बच्चे सहित तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
रायगढ़ 23 जुलाई 2025 - रायगढ़ जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वालों में एक 3 साल का बच्चा, एक आदिवासी महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हाथियों के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात लैलूंगा विधानसभा में आने वाले ग्राम मोहनपुर ओर गोसाईडीह में एक मादा हाथी और उसका शावक ने अचानक गांव में घुसे और एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा और जब गांव के लोग हाथी को देखकर जान बचाकर भाग रहे थे, तब हथिनी ने पहले एक महिला को सूंड से पकड़कर पटक दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसी मोहनपुर गांव में एक मकान पर हमला करते हुए जब दीवाल गिरी तब, एक किसान की मौत हो गई।
पास के ग्राम गोसाईडीह में भी इस हाथी ने एक मासूम को भी कुचलकर मार डाला। मरने वालों में एक बच्चा सत्यम रावत पिता हीरालाल रावत उम्र 3 वर्ष, एक आदिवासी महिला संतरा बाई राठिया पति मधु सुदन राठिया उम्र 45वर्ष के साथ एक पुरुष पुरूषोत्तम प्रधान, पिता भुखन 48 साल शामिल है।
गांव वालों ने इस मामले में बताया कि हाथी और उसके शावक ने पहले कई घरों को पहले तोड़ा जिसके बाद लोग घरों से निकल कर जान बचाकर भागे तभी हाथी ने इनको अपना शिकार बना लिया।



















