सक्ती से दुःखद खबर , सक्ती के प्रतिस्ठित नागरिक घनश्याम भिंडवानी का निधन , पूरे शहर में शोक की लहर
सक्ती , 08-05-2023 5:26:53 PM
सक्ती 08 मई 2023 - इस वक्त सक्ती शहर से एक बड़ी दुःखद खबर निकल कर आ रही है सक्ती के सेवन हॉटल के संचालक घनश्याम भिंडवानी का आकस्मिक निधन हो गया है।
घनश्याम भिंडवानी शहर की प्रतिष्ठित फर्म सुरेश टी वी सेंटर नवधा चौक के संचालक सुरेश भिडवानी के जेष्ठ भ्राता एवं संजू भिंडवानी, करण भिंडवानी के पूज्य पिता थे जिनका आज 54 वर्ष की अल्प आयु में निधन हो गया है।
जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 08 मई 2023 सोमवार की सुबह रायगढ़ उपचार के लिए गए थे इसी दौरान उनका निधन हो गया।
घनश्याम भिंडवानी की अंतिम यात्रा आज दिनांक 08 मई 2023 दिन सोमवार को शाम 05 उनके निवास स्थल सुरेश टीवी सेंटर साई मंदिर से निकलेगी और स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।



















