छत्तीसगढ़ - ट्रक से गिरा 25 पेटी बीयर , लोगो मे बीयर लूटने की मची होड़
कोरबा , 07-05-2023 8:51:31 PM
कोरबा 07 मई 2023 - कोरबा की सड़कों पर आज सुबह लंबी लाइन देखने को मिली। बीच सड़क पर लोगों की होड़ मची थी। उनमें छिना झपटी हो रही थी। ये वो सामान है जिसके लिए अक्सर लंबी लाइन लगानी ही पड़ती है। हम बात कर रहे है शराब दुकान में मिलने वाली बीयर की, जिसे छिनने के लिए लोग बीच सड़क पर कूद पड़े थे।
दरअसल, कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मुख्य चौक में बिलासपुर की ओर से आ रहा एक बीयर से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गई। जिससे ट्रक में 25 पेटीयों में रखी बीयर सड़क पर बिखर गई। और फिर क्या इसके बाद सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग बीयर के लिए कूद पड़े। आसपास के लोग बीयर की बोतल लेकर भागे।
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि, पेटियों में रखी बीयर सड़क पर गिर गई है। कई लोगों के हाथ में बीयर की बोतलें है। वहीं कई बीयर की बोतलें सड़क पर टूट चुकि है जिसे समेटा जा रहा है।

















