रायपुर लाखो के लूट का मामला , मुंशी ने लिखी थी लूट की पटकथा , सभी आरोपी गिरफ्तार ,,
रायपुर , 2020-08-09 14:54:10
रायपुर 09 अगस्त 2020 - रायपुर के खमतराई थाना इलाके में साढ़े 4 लाख रुपए लूट की वारदात मामले में पुलिस ने मुंशी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि देर रात वापस आते समय DRM ऑफिस के सामने ओवरब्रिज पर पहुंचते ही 02 अज्ञात बाइक सवार युवक उसकी मोपेड पर आकर बैठ गए और डिग्गी की चेन खोलकर उसमें रखे करीब चार लाख साठ हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे।
ऐसे हुआ खुलासा
घटना एवं आरोपियों के हुलियो के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे CCTV फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रार्थी द्वारा टीम को बताया गया कि 02 व्यक्ति उसके पीछे-पीछे मोटर सायकल से आये तथा एक आदमी अपने चलते हुए मोटर सायकल से उतर कर उसके टी.वी.एस. एक्सल मोटर सायकल के पीछे में आकर बैठ गया एवं प्रार्थी के पीछे कुछ चीज लगाकर जान से मारने की धमकी देकर डिक्की में रखें बैग जिसमें नगदी रकम रखा था को लेकर फरार हो गये थे। जिस पर टीम के कुछ सदस्यों द्वारा प्रार्थी के बताये अनुसार उसके रकम लेकर वापस जाने के मार्गो के CCTV फुटेजों के कैमरों का भी अवलोकन किया गया, परंतु घटनास्थल तक प्रार्थी के पीछे कोई भी मोटर सायकल में सवार होकर उसका पीछा करते नजर नहीं आया तथा प्रार्थी बार – बार अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को प्रार्थी के उपर गहरा शक हुआ एवं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ किया गया जिस पर प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने भांजा राकेश साहू एवं 01 अन्य के साथ मिलकर रकम गबन करने की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी कुलेश्वर साहू ने पूछताछ में बताया कि वह आनंद टिम्बर ट्रेडर्स कंपनी में मुंशी है तथा रकम वसूली का कार्य करता है। आरोपी के उपर ज्यादा कर्ज हो जाने से वह परेशान हो गया एवं रकम गबन करने की योजना बनायी। आरोपी ने इस योजना में अपने भांजा राकेश को शामिल किया तथा राकेश ने अपने साथी योगेश को शामिल किया। आरोपी कुलेश्वर साहू ने बताया के वह घटना के दिन अपने पड़ोस में रहने वाले दिनेश साहू से मोबाईल को मांग कर ले गया था जिसे वह वापस नहीं किया एवं आरोपी रकम 4,60,000/- रूपये वसूली कर लाकर योजनानुसार पूरी रकम को बैग सहित अपने भांजा राकेश एवं उसके साथी योगेश को दे दिया तथा लूट की झूठी कहानी बनाकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपियों की निशानेदही पर उनके कब्जे से नगदी 4,60,000/- रूपये घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन एवं 02 दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।