छत्तीसगढ़ - बजरंग दल के 05 कार्यकर्ता गिरफ्तार , इस मामले में हुई गिरफ्तारी
धमतरी , 06-05-2023 5:49:53 PM
धमतरी 06 मई 2023 - धमतरी में 03 अप्रैल को बजरंग दल ने कांग्रेस के राजीव भवन में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की थी.जिसके बाद कांग्रेस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओ खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई थी.इस मामले में अब पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू की है।
बता दें कि राजीव भवन में बजरंग दल के 8 लोगों का नामजद और अन्य के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें पुलिस ने 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला 3 मई का है. बजरंग दल ने पुतला दहन और प्रदर्शन किया था. इस दौरान बजरंग दल ने गांधी मैदान में कांग्रेस का पुतला दहन की कोशिश की और पुलिस के साथ झूमाझटकी भी की थी. पुतला जलाने में नाकाम होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की थी।

















