पामगढ़ की बसपा विधायक इंदु बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र , सी एम से की यह माँग ,,
रायपुर , 2020-08-09 13:00:19
रायपुर 09 अगस्त 2020 - पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने संत शिरोमणी गुरु घासीदास जी के नाम पर बलौदाबाजार जिले का नामकरण करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा विषम परिस्थितियों में भी छुआछूत, ऊंच-नीच के भेदभाव जैसे वातावरण में उन्होंने गांव में रावटी लगाकर ‘मनके मनके एक समान’ जैसे अनेकों संदेश दिए जिससे न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। और आज पूरे विश्व पटल में सत्य के प्रतीक के रूप में पहचान मिली है। विधायक इंदु बंजारे ने 15 अगस्त के अवसर पर जिला बलौदाबाजार (भाटापारा) का नामकरण ‘महान संत शिरोमणी गुरु घासीदास जी’ के नाम पर करने की मांग की है।
विधायक इंदु बंजारे ने अपने पत्र में लिखा कि महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी का जन्म 18 दिसंबर 1756 में अविभाजित मध्यप्रदेश में जो वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलौदा बाजार भाटापारा अंतर्गत ग्राम गिरौदपुरी में हुआ था जो कालांतर के विषय में परिस्थितियों में भी छुआ छूत ऊंच-नीच कि भेदभाव जैसी वातावरण में गांव की गलियों में रावटी लगाकर मनखे मनखे एक बरोबर व सकते ही मानवता का आभूषण है। जैसे अनेक संदेशों को समझाते हुए समुचित छत्तीसगढ़ व देश का मान बढ़ाया। जिसे आज पूरे विश्व पटल पर सत्य के प्रतीक के रूप में पहचान मिला है।