राजधानी में लाखों रुपये लूट का मामला निकला फर्जी , ऐसे हुआ खुलासा ,,
रायपुर , 2020-08-09 11:32:44
रायपुर 09 अगस्त 2020 - राजधानी रायपुर मे लाखों रुपए की लूट की खबर झूठी निकली है। बता दें कि लकड़ी कारोबारी जयंती पटेल के कलेक्शन मैनेजर कुलेश्वर साहू ने वसूली के पैसों को दबाने की कोशिश के लिए कहानी रची थी। कुलेश्वर ने पुलिस को बताया था कि बाइक पर आए दो लुटेरों में से एक उसकी चलती मोपेड में बैठा और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। राजधानी में दिन दहाड़े हुए लाखो रुपये की लूट की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और नाकेबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी , पूछताछ के बाद पुलिस को प्रथम दृष्टि में मामला संदेहास्पद लगा। विश्वस्त सूत्रों की माने तो युवक के दोस्त ने लूट की घटना की पोल खोल दी है, जिसके बाद पता चला कि लूट की पूरी घटना झूठी है।