सक्ती - आज शाम को निकलनी थी बारात लेकिन सुबह फाँसी पर लटकते मिली दूल्हे की लाश
सक्ती , 02-05-2023 9:09:38 PM
सक्ती 02 मई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एक युवक ने अपनी बारात निकलने से कुछ घंटे पहले फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र के भोथीडीह गाँव का है।
जानकारी के मुताबिक भोथीडीह निवासी मालिकराम विश्वकर्मा के पुत्र गजाधर विश्वकर्मा जो गुजरात के भुज में किसी कंपनी में काम करता था और शादी करने के लिए कुछ दिन पूर्व ही अपने गाँव भोथीडीह आया हुआ था ,घर में उसकी चचेरी बहन और गजाधर की शादी एक ही मंडप से सपरिवार मिल कर हंसी खुशी से करने की योजना बनी और शादी की दो दिन की रस्में देवपूजन , हरिद्रालेपन आदि अदायगी की जाने के बाद आज मृतक गजाधर की बारात ग्राम करही ( बिर्रा) के लिए रवाना होनी थी।
लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ कि बारात निकलने की सुबह ही गजाधर की रहस्यमय तरीके से पेड़ से झूलती लाश मिलती है इस घटना के बाद ना सिर्फ परिजनों का बल्कि मृतक के सभी दोस्तों का रो रोकर बुरा हाल है ।
बहरहाल परिजनों की सूचना पर जैजैपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



















