राजधानी हुआ अनलॉक लेकिन प्रसासन है सख्त , लापरवाह लोगो पर चला प्रसासन का हंटर ,,
रायपुर , 2020-08-09 03:14:45
रायपुर 09 अगस्त 2020 - रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन के आदेशानुसार अनलॉक राजधानी रायपुर शहर में दूसरे दिन राज्य शासन के दिशा-निर्देशो के पालन में नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनो की नगर निवेश , स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने बाजारों में सघन भ्रमण कर लोगो को शासकीय दिशा – निर्देशों के पूर्ण व्यवहारिक परिपालन हेतु समझाईश दी गई।
वहीं लाॅकडाउन नियम को तोडने वाले संबंधित दुकानदारों व लोगों से उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूल किया गया है।
निगम की 10 जोन की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बाजारों में निरक्षण किया और दुकानों पर दबिश दी , इस दौरान 967 लोगों से प्रशासन ने 1लाख 32 हजार 630 रू. का जुर्माना लगाया है।