छत्तीसगढ़ - कलेक्ट्रेट के कर्मचारी ने लिया रिश्वत , वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
सूरजपुर , 01-05-2023 11:28:59 PM
सूरजपुर 01 मई 2023 - सूरजपुर कलेक्ट्रेट की नकल शाखा रिश्वतखोरी का अड्डा बन गया है. यहां के कर्मचारियों पर सरेआम रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं. सूरजपुर कलेक्ट्रेट का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कर्मचारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं।
जब इस बारे में मीडिया ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो वो मामले से बचते नजर आए. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिरकार कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर सहित जिले के सभी विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहते हैं. ऐसे में यहां खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल भला चल कैसे रहा है. अधिकारियों को इस बात की भनक कैसे नहीं है. जाहिर सी बात है कि या तो इस तरह की रिश्वतखोरी की खबर अधिकारियों को नहीं है या फिर उनकी मिलीभगत है. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।



















