छत्तीसगढ़ के इन चार बड़े नेताओं ने भाजपा से पल्ला झाड़ कर थामा कांग्रेस का दामन , पढ़े पूरी खबर ,,
रायपुर , 09-08-2020 6:28:51 AM
रायपुर 09 अगस्त 2020 - मरवाही उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है, इसी बीच गौरेला में शनिवार को भाजपा को तगड़ा झटका लगा है, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष सहित तीन पार्षदों ने भाजपा से पल्ला झाड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से खाली हुई मरवाही सीट में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है।
ऐसे में मरवाही सीट पर काबिज होने के लिए सियासी दांव पेंच शुरू हो गए हैं, इसी कड़ी में गौरेला में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर समेत भाजपा के 3 पार्षद दिलीप विश्वकर्मा, लाल सिंह मरावी व तुलसी पेन्द्रों ने आज रायपुर में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया व पीसीसी चीफ के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर गौरेला के कांग्रेस के नेता समेत गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल व नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद रहे
मरवाही उपचुनाव से पहले इनका कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए नुकसान दायक हो सकता है। मरवाही जोगी परिवार का गढ़ माना जाता है, लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने यहां गहरी पैठ होने का दावा किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मरवाही विधानसभा की सीट किसके खाते में जाता है।


















