छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं की कापियाें का मूल्यांकन पूरा , रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट
रायपुर , 30-04-2023 10:00:38 PM


रायपुर 30 अप्रैल 2023 - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। प्रदेशभर में बने मूल्यांकन केंद्र विषयवार अंकों की सीट बनाकर माशिमं को भेज दिए है। बोर्ड कार्यालय में अंक चढ़ाने का काम शुरू चल रहा है। माशिमं को छात्रों को मिलने वाले बोनस अंक की सूची भी मिल गई है।
प्रदेश भर में अलग-अलग विधा में छात्रों को मिलने वाले बोनस अंक की सूची लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से भेजी जा चुकी है। संचालनालय की तरफ से बोनस अंकों की सूची दाे बार भेजी गई है। पहली सूची में 3161 छात्र बोनस अंक के पात्र थे, दूसरी सूची में भी 48 छात्रों के नाम है। इस लिहाज से प्रदेशभर में इस शिक्षा-सत्र में 3209 छात्रों को बोनस अंक मिल रहे हैं।
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है।प्रदेश भर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को पूरी हो गई थी। परीक्षाओं के बीच में ही कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था। माशिमं मई के दूसरे पखवाड़े तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। पिछले साल भी 14 मई को दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था।
छात्रों को पढ़ाई के अलावा दूसरी गतिविधियों में भाग लेने पर मिलने वाले बोनस अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। बोनस अंक के सहारे छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो सकते है, लेकिन मेरिट में नहीं आ सकते हैं। पहले छात्रों को मिलने वाले बोनस अंक मेरिट लिस्ट में भी जुड़ते थे। कई बार बोनस अंक के सहारे छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे है। छात्रों के ही विरोध के बाद बोर्ड ने बोनस अंक को मेरिट लिस्ट में न जोड़ने का फैसला लिया था, तब से छात्रों को मिलने वाले बोनस अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं, बल्कि छात्रों को अनुत्तीर्ण से उत्तीर्ण करवा देते हैं।