सक्ती - खड़खाडिया में रोज लग रहा है हजारों का दांव , लोग हो रहे है कंगाल , पुलिस बनी मूकदर्शक
सक्ती , 27-04-2023 7:09:44 PM
सक्ती 27 अप्रैल 2023 - सक्ती जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खड़खाडिया नामक जुए की बहार आई हुई है लोग खड़खाडिया में दांव लगा कर कंगाल हो रहे है और पुलिस से साठ गांठ कर खड़खाडिया खिलाने वाले मालामाल हो रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती जिला मुख्यालय का एक ब्यक्ति अपने कुछ चेला चपाटी के जरिये जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलनी - मलनी सहित आस पास के क्षेत्रों में खड़खाडिया नामक जुए का संचालन बिना किसी खौफ के बे रोकटोक कर रहा है नाम ना छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में खुलेआम खड़खाडिया खेलाया जा रहा है और हर वर्ग के लोग ज्यादा लाभ की लालच में आ कर अपनी खून पसीने की कमाई दांव पर लगा कर कंगाल हो रहे है।
सूत्रों की माने तो सलनी - मलनी में खड़खाडिया का संचालन करने वाला सक्ती का रसूखदार ब्यक्ति है और वह एक पार्टी विशेष का कार्यकर्ता है इस वजह से पुलिस भी उस पर हाथ डालने से बचती है। ऐसे में अब ग्रामीणों को जिले के पुलिस अधीक्षक इस बात की उम्मीद है कि वे इस पर संज्ञान ले और इस गोरखधंधे को बंद करा कर लोगो बर्बाद होने से बचाये।



















