सक्ती - शातिर बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश , 04 गिरफ्तार , दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सक्ती , 21-04-2023 12:38:08 AM


सक्ती 20 अप्रैल 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि बाराद्वार थाना क्षेत्र के तीज राम पिता बहेलिया सतनामी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना सक्ती क्षेत्र में बकरा चोरी कर रहा है सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ एवं मामले के प्रार्थी लोगों को तलब कर साथ लेकर रवाना होकर आरोपी 01. तीज राम सतनामी, 02. साबीर अली 03. निजाम अली उर्फ राजा, 04 शरीफ अली उर्फ टीपू चारों आरोपी गणों को हिरासत में लेकर थाना सक्ती लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बकरी चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से 16000 रूपये जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा क्षेत्र मे हो रहे चोरियों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश प्राप्त होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , SDOP सक्ती मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शरीफ अली उर्फ टीपू अली पिता असगर अली उम्र 22 वर्ष निवासी बम्हनीडीह 02. साबीर अली पिता मकसूद उम्र 22 वर्ष निवासी चिल्हाटी बिलासपुर 03. निजाम उली उर्फ राजा पिता मोहरम अली उम्र 25 वर्ष निवासी चिल्हाटी बिलासपुर 04. तीज राम पिता बहेलिया सतनामी उम्र 28 वर्ष निवासी सकरेली बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में दो अन्य आरोपी फरार है पता तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत , सहायक उप निरीक्षक शंकर साहू , उपेन्द्र यादव और थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।