सक्ती - शातिर बाईक चोर शिवचरण को गिरफ्तार करने में सक्ती पुलिस को मिली सफलता
सक्ती , 17-04-2023 2:16:01 AM
सक्ती 16 अप्रैल 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथी चन्द्रभान महंत निवासी सिघनसरा ने दिनांक 04 अप्रैल 2023 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 03 अप्रैल 2023 को तहसील कार्यालय सक्ती ड्यूटी हेतु अपनी मोटर सायकल हिरो होन्डा क्रमांक CG 11 CH 0910 में आया था करीबन 04 बजे देखा तो उसकी मोटर सायकल नही था कोई अज्ञात ब्यक्ति उसे चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में अपराध क्रमांक 98/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , SDOP सक्ती के मार्गदर्शन में आरोपी का तत्काल पतासाजी कर आरोपी शिवचरण महंत इतवार दास 25 साल निवासी अंजोरी पाली थाना खरसिया जिला रायगढ को आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत , प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर , आरक्षक सेतराम पटेल एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


















