सक्ती - थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने पत्रकारों और समाज के अध्यक्षो की ली मीटिंग
सक्ती , 14-04-2023 3:06:42 AM
सक्ती 13 अप्रैल 2023 - बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा के बाद सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने आज शाम पत्रकारो और सभी समाज के अध्यक्षो की मीटिंग लेकर उनसे अपील किया कि कोई भी ब्यक्ति शोसल मीडिया में भड़काऊ , आपत्तिजनक या ऐसे कोई पोस्ट ना करे जिससे हिंसा जैसे हालात बने अगर कोई ब्यक्ति इस तरह का पोस्ट करता है उसे पहले ऐसा करने से मना करे अगर वो ना माने तो उसे ग्रुप से रिमूव कर पुलिस कंट्रोल रूम या उनके पर्सनल मोबाईल फोन पर इसकी सूचना दे कर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करे ऐसा करके आप किसी बड़ी घटना को रोक सकते है।
आज सक्ती थाने में ली गई इस बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , महबूब खान , अनिल तम्बोली , धनंजय नामदेव , अजय अग्रवाल , रवि गोयल , प्रकाश अग्रवाल , अमृत अग्रवाल सहित सभी पत्रकार साथी और सभी समाज के अध्यक्षो सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


















