सक्ती - पंचायत सचिव हुआ उठाईगिरी का शिकार , बाईक की डिक्की से 03 लाख पार , संदिग्ध हुआ CCTV में कैद
सक्ती , 11-04-2023 11:59:45 PM
सक्ती 11 अप्रैल 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एक पंचायत सचिव दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया है अज्ञात आरोपी ने बाईक की डिक्की में रखे 03 लाख पर हाथ साफ कर दिया है सक्ती पुलिस अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा खुर्द निवासी ग्राम पंचायत धनपुर का पंचायत सचिव सुरेंद्र गबेल 10 अप्रैल को घर से 4 लाख रुपये लेकर एक्सीस बैंक सक्ती आया था जँहा उसने अपनी पत्नी सावित्री बाई के सेविंग एकाउंट में एक लाख रूपये जमा किया बाकी 3 लाख रुपया जमा नहीं होने पर HDFC बैंक शाखा की गया लेकिन किसी कारणवश HDFC बैंक में भी रुपये जमा नही हुआ तब सुरेंद्र गबेल ने रुपयों को बाईक की डिक्की में रखा था उसी दौरान एक ब्यक्ति ने उसे आकर कहा कि आपका पैसा गिर गया है, सुरेंद्र ने कुछ दूर पर पड़े रुपये को उठा कर अपनी बाईक के पास आया तो डिक्की टूटी हुई थी और उसमें रखे रुपये गायब थे।


















