पत्नी ने अपने थानेदार प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की रची शाजिस , लेकिन पति निकला डेढ़ होशियार ,,

उत्तर प्रदेश , 07-08-2020 7:53:51 PM
Anil Tamboli
पत्नी ने अपने थानेदार प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की रची शाजिस , लेकिन पति निकला डेढ़ होशियार ,,
आजमगढ़ 07 अगस्त 2020 -  उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में महिला पुलिस आरक्षक के द्वारा अपने पति की हत्या करा कर उसकी करोड़ों की जमीन हड़पने का एक सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब पुलिस ने प्रेमी दारोगा सहित महिला सिपाही पर हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर दरोगा को सस्पेंड कर दिया , पीड़ित पति ने शिकायत के साथ  9 सौ ऑडियो क्लिपिंग के साथ कई महत्वपूर्ण सबूत पुलिस को उपलब्ध कराए है ।

जानकारी के मुताबिक एक महिला कॉन्स्टेबल ने साजिश के तहत शादी कर दो महीने में ही पति की हत्या का प्लान बना लिया था . इस काम में उसका साथ 04 साल से संबंध रखने वाला दारोगा और उसकी सगी बहन दे रही थी. उसके पति को जब शक हुआ तो उसने पत्नी के मोबाइल में काल रिकॉर्डिंग ऐप डालकर सुना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. 900 ऑडियो रिकॉर्डिंग में उसकी हत्या कर करोड़ों रुपये की पुश्तैनी जमीन को हड़पने का प्लान था।

पूरा मामला बलिया जिले के रहने वाले संत कुमार का है जो अभी अंडर ट्रेनिंग पुलिस विभाग में हैं. संत कुमार की शादी आजमगढ़ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल विकास लता सिंह से लॉकडाउन के दौरान में मंदिर में हुई थी।

इस शादी से पति संत कुमार काफी खुश था. घर में इकलौता बेटा, बूढ़ी मां और अर्ध विक्षिप्त पिता के बीच दुल्हन आने से खुशियां बढ़ गई थीं. संत कुमार के पास करोड़ों की बेशकीमती जमीन थी जिसमें वह वह खेती किसानी कर खुशहाल रहता था.

हाल ही में उसकी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी भी लग गई है जो अभी अंडर ट्रेनिंग प्रोसेसिंग में है. शादी के डेढ़ महीने बाद तक आजमगढ़ जिले में पोस्टिंग के दौरान रह रही उसकी पत्नी के पास आना-जाना भी होता था.

पति-पत्नी आजमगढ़ में किराए के मकान में रहते थे. इसी बीच मोबाइल फोन से अक्सर बात करने के लिए पत्नी एकांत के लिए अलग हो जाया करती थी. पति संत कुमार को  इस बात पर कुछ शक हुआ तो बिना पत्नी की जानकारी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड कर दिया जिसकी भनक उसकी पत्नी को नहीं लग पाया।
जब 10 दिन बाद वह वापस बलिया से आजमगढ़ किराए के मकान पर रह रही कॉन्स्टेबल पत्नी के पास आया तो उसके नखरे और व्यवहार में उलट परिवर्तन भी देखने को मिला मौका पाकर पति ने अपने पत्नी के सारे वॉयस कॉलिंग रिकॉर्डिंग को शेयर इट ऐप से अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और जब रिकॉर्डिंग ऑन कर सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

इन पूरे ऑडियो क्लिपिंग में प्रेमी दारोगा रामसूरत यादव की बातें थीं जो मिर्जापुर में तैनात है. उनके बीच रोमांटिक बातों से लेकर होने वाले बच्चे और उसको संत कुमार की जमीन को अपना बनाने के लिए वारिस बनाने की बातें की जा रही थीं.

यही नहीं संत कुमार पीड़ित की हत्या करने के लिए महिला कॉन्स्टेबल ने रिवॉल्वर की भी डिमांड की थी. इसे पूरे प्रकरण में एक नया मामला और सामने आया जिसमें महिला कॉन्स्टेबल की सगी बहन का भी ऑडियो क्लिपिंग आया कि पहले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाएगा और उसके बाद अपने चाचा के आदमी भेज कर उसकी हत्या करा कर डेड बॉडी फेंक दी जाएगी.

पत्नी का अपने प्रेमी से यह भी ऑडियो क्लिप भी जारी हुआ जिसमें खुद वह कह रही थी कि अब इसकी हत्या कर देते हैं, जो भी होगा, देखा जाएगा. 

इन तमाम ऑडियो को सुन पति संत कुमार घबरा गया और अचानक आए उसके व्यवहार के परिवर्तन में एक बात और सामने आई थी कि लखनऊ में एक खरीदी हुई जमीन पर मॉल बनाने के लिए पति पर पैसे का दबाव डाल रही थी. उसका कहना था कि घर की जमीन कुछ बेचकर लखनऊ में एक मॉल बना लिया जाए जिसके लिए पति जमीन बेचने के लिए साफ इंकार कर चुका था.

तभी से महिला कॉन्स्टेबल अपने पति से बेरूखी का व्यवहार भी जताने लगी थी. इन सारी घटनाओं और प्राप्त ऑडियो क्लिपिंग के आधार पर पति ने सीधे आजमगढ़ के एसपी से संपर्क किया और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई.

एसपी आजमगढ़ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पहले तो क्षेत्राधिकारी से सारे ऑडियो क्लिपिंग की जांच कराई. जांच के दौरान में तथ्य सही पाए जाने पर महिला कॉन्स्टेबल, प्रेमी दारोगा के ऊपर हत्या की साजिश और झांसा देकर शादी करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया.

महिला कॉन्स्टेबल ने किस तरह से साजिश रच कर पहले तो शादी की और शादी के बाद अपनी डिमांड को बढ़ाती गई. इसका साथ देने के लिए 4 साल से संबंध रखने वाले प्रेमी दारोगा के साथ उसकी सगी बहन भी शामिल रही जिसकी चर्चा विभाग से लेकर आम जनता के बीच इस वक्त जोरों से है.
पत्नी ने अपने थानेदार प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की रची शाजिस , लेकिन पति निकला डेढ़ होशियार ,,

ताज़ा समाचार

अयान अली ने लिफ्ट देने के बहाने युवती की लूटी इज्जत , हिन्दू संगठन के साथ युवती पंहुची थाने
अयान अली ने लिफ्ट देने के बहाने युवती की लूटी इज्जत , हिन्दू संगठन के साथ युवती पंहुची थाने
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - मंडल पदाधिकारियों की सूची जारी होने के 24 घंटे के भीतर निरस्त
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - मंडल पदाधिकारियों की सूची जारी होने के 24 घंटे के भीतर निरस्त
छत्तीसगढ़ - महिला आरक्षक ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ - महिला आरक्षक ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
सुहागरात के दिन दुल्हन ने सभी को पिलाया केशर वाला दूध , फिर देर रात किया यह कांड..
सुहागरात के दिन दुल्हन ने सभी को पिलाया केशर वाला दूध , फिर देर रात किया यह कांड..
कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाया टेंसन, एक दिन में 31 लोगो की मौत और मिले 14200 नए मरीज
कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाया टेंसन, एक दिन में 31 लोगो की मौत और मिले 14200 नए मरीज
छत्तीसगढ़ - तलाकशुदा महिला के साथ रेप , शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ - तलाकशुदा महिला के साथ रेप , शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ - महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की खुदकुशी , अधिकारियों पर लगाया यह गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ - महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की खुदकुशी , अधिकारियों पर लगाया यह गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ - शादी के मंडप से प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह को उठाकर ले गई पुलिस , किया था यह कांड
छत्तीसगढ़ - शादी के मंडप से प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह को उठाकर ले गई पुलिस , किया था यह कांड
08 और 10 साल की बेटियों को 06 महीने से हवस का शिकार बना रहा था कलयुगी बाप , FIR दर्ज होते ही हुआ फरार
08 और 10 साल की बेटियों को 06 महीने से हवस का शिकार बना रहा था कलयुगी बाप , FIR दर्ज होते ही हुआ फरार
जाने कब से लग रहा है नौतपा , क्या होता है नौतपा का मतलब और क्या होनी चाहिए सावधानी
जाने कब से लग रहा है नौतपा , क्या होता है नौतपा का मतलब और क्या होनी चाहिए सावधानी
SAKTI.BIZ
https://free-hit-counters.net/
KSHITITECH