सक्ती में टोटल लॉकडाउन , सुबह से नही खुली एक भी दुकाने , छत्तीसगढ़ बंद का दिखा ब्यापक असर
सक्ती , 10-04-2023 4:25:11 PM
सक्ती 10 अप्रैल 2023 - बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में हुए हिन्दू युवक की जघन्य हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ आक्रोशित है इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा ने विरोध स्वरूप सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है , इस छत्तीसगढ़ बंद का ब्यापक असर प्रदेश भर में देखने को मिल रहा है।
नवगठित सक्ती जिला मुख्यालय में भी इस बंद का असर देखने को मिला आज सुबह से एक भी दुकानों का ताला नही खुला इस बंद को चेम्बर आफ कामर्स का समर्थन नही मिलने के बाद भी सक्ती में चिल्हर और थोक ब्यापारियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रख कर इस छत्तीसगढ़ बंद को अपना सहयोग दिया हालांकि विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेता सुबह से सड़कों पर निकल कर बंद को सफल बनाने के लिए लोगो से अपील करते नजर आए।
बता दें कि शनिवार को बेमेतरा के बीरनपुर गांव में दो संप्रदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस हिंसा में एक व्यक्ति जिसका नाम भूनेश्वर साहू बताया जा रहा है, की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है।


















