सक्ती - सड़क हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त , आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
सक्ती , 07-04-2023 12:39:59 AM
सक्ती 06 अप्रैल 2023 - सक्ती जिले के चंद्रपुर में हुए सड़क हादसे में मृतकों की शिनाख्त हो गई है एस पी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक मृतकों का नाम चक्रधर मेहर पिता रामेश्वर मेहर उम्र 55 वर्ष निवासी गोपालपुर और गोविंदराम यादव पिता चैतराम यादव उम्र 50 वर्ष निवासी मिरौनी है जो ट्रैलर क्रमांक CG 22 J 1972 की चपेट में आ कर असमय काल कलवित हो गए।
दोनो युवकों के मौत के बाद मौके पर पँहुचे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया जिन्हें समझाईस और तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किये जाने के बाद मामला शांत हुआ।


















