सक्ती - बीच सड़क पर बेजा कब्जा , 09 घंटे तक चक्काजाम करने के बाद होश में आया प्रसासन
सक्ती , 06-04-2023 3:45:04 AM
सक्ती 05 अप्रैल 2023 - डभरा ब्लाक के ग्राम बरभांठा उपनी पहुंच मार्ग पर ग्राम उपनी के तकरारपुर मोहल्ले के एक ग्रामीण द्वारा मार्ग के बीचों बीच दीवार खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया गया था। इसकी शिकायत तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक की गई थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसे लेकर बुधवार को ग्रामीण महिलाएं सामने आई और डभरा साराडीह मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। करीब 9 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद बीच रास्ते में बनी दीवार को ढहाया गया इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
ग्राम बरभांठा की महिलाओं ने बुधवार 5 अप्रैल की सुबह 8 बजे से डभरा से साराडीह सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। दरअसल ग्राम बरभांठा उपनी पहुंच मार्ग पर ग्राम उपनी के तकरारपुर मोहल्ले के ग्रामीण ओम प्रकाश पटेल द्वारा ग्रामीण पहुंच मार्ग पर कब्जा कर सड़क पर दीवार खड़ी कर दिया था । जिस कारण आम ग्रामीणों एवं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी और पूरा रास्ता बंद हो गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और कलेक्टर से करते हुए मार्ग से कब्जा हटाने गुहार लगा चुके थे। इसके बाद भी स्थानीय और जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
ऐसे में महिलाएं आक्रोशित होकर बुधवार को सुबह 8 बजे से चक्काजाम पर बैठ गई। चक्काजाम की खबर सुनते ही स्थानीय प्रशासन तहसीलदार, पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश दिए मगर महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही। महिलाओं द्वारा अवैध कब्जा को हटाने के विरोध में 9 घंटे तक डभरा से साराडीह मार्ग पर चक्काजाम किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा जब ग्रामीण द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तोड़ा गया उसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। इस अवसर परतहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार, टी आई कमल किशोर महतो, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खूंटे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।


















