छत्तीसगढ़ - पोते की चाहत में दादी बनी जल्लाद , 19 दिन की नवजात पोती को कुंए में फेंककर की हत्या
सूरजपुर , 06-04-2023 1:02:39 AM
सूरजपुर 05 अप्रैल 2023 - आज हम 21वीं सदी की बात करते हैं और लड़के-लड़कियों में कोई अंतर नहीं समझते हैं आज की बेटियां लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं कार चलाने से लेकर हवाई जहाज तक उड़ा रही हैं पर आज भी कुछ लोग लड़कियों को बोझ समझते हैं आज भी लड़कियों को कोख में मार दिया जाता है या जन्म होने के बाद मार दिया जाता है ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के करंजी गांव से सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, करंजी गांव में एक नवजात बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी जब मां की नींद खुली तो बच्ची वहां से गायब थी मां घबरा गई और परिजनों के साथ अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढने लगी, पर बच्ची कहीं नहीं मिली बच्ची के कहीं न मिलने से इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी घर में कुआं देखकर पुलिस को शक हुआ जब कुएं की जांच की गई तो बच्ची का शव बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की गंभीरता से जांच की कई लोगों से पुछताछ के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि, दादी को लड़का चाहिए था पर लड़की हो गई, इससे वह बहुत गुस्से में थी फिर उसने इसी गुस्से में अपनी 19 दिन की मासूम पोती को कुएं में फेंक कर मार डाला फिलहाल पुलिस ने हत्यारी दादी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



















