सक्ती में कांग्रेसियो ने निकाली मशाल यात्रा , हाथ मे मशाल और काले कपड़े पहन कर जताया विरोध
सक्ती , 01-04-2023 3:03:43 AM
सक्ती 31 मार्च 2023 - जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के आह्वान पर आज दिनाँक 31 मार्च की शाम 06 बजे सक्ती के नगर पालिका कार्यालय के पास से स्वर्गीय बिसाहूदास महंत उद्यान तक जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के अंतर्गत मशाल यात्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की उपस्थिति में निकाली गई तेज आँधी तूफान और भारी बारिश के बीच कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर सत्याग्रह किया तो वही कार्यक्रम में काफी संख्या में जांजगीर चाम्पा एवं सक्ती जिला कांग्रेस पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि मौजूद रहे तथा इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हाथों में मशाल लिए कांग्रेस कमेटी के इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।
इस मशाल रैली में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ जांजगीर चाम्पा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह , विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह , नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन , गिरधर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में खांग्रेसी मौजूद रहे।


















