पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी , पत्नी की हत्या करने के बाद प्रेमिका के साथ फरार हुआ पति
बिहार , 31-03-2023 8:47:33 PM
गोपालगंज 31 मार्च 2023 - गोपालगंज में पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. पति ने पत्नी की जहर देकर पिलाकर हत्या कर दी. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के धुपसागर फुलवरिया गांव की है. मृतक महिला का नाम रीना देवी है जो नन्दजी राम की 33 वर्षीय पत्नी थी. घटना के बाद आरोपी पति अपनी प्रेमिका के साथ फरार है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 2007 में नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड की रहने वाली रीना देवी की शादी नन्दजी राम के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को एक लड़की 12 साल की है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति का गांव की एक महिला, जो 4 बच्चों की मां है, उसके साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई करता था। गुरुवार की रात में आरोपी ने पत्नी की जहर पिलाकर हत्या कर दी. उसके बाद घर में पत्नी की लाश को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मृतक महिला के मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।



















