10वी बोर्ड का रिजल्ट थोड़ी देर बाद होगा जारी , इस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें परिणाम
बिहार , 31-03-2023 6:17:29 PM
पटना 31 मार्च 2023 - बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होने जा रहा है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर 31 मार्च, 2023 की दोपहर 1:15 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी करेंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी। पहले चरण में 8,25,121 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि दूसरे चरण में 08,12,293 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर ही परिणाम देखें।
BSEB ने 06 मार्च को वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की और आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 10 मार्च तक का समय दिया गया। कक्षा 10 के परिणाम में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक और कुल अंक शामिल होंगे। इसमें यह भी उल्लेख होगा कि छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है या नहीं।
पिछले साल घोषित बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 प्रतिशत था। 4,24,857 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी, जबकि 5,10,411 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 3,47,637 छात्रों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की थी।



















