सक्ती - 65 साल की उम्र में भूखिन बाई पटेल हुई गिरफ्तार , अपने घर मे छिपा कर रखी थी यह चीज
सक्ती , 23-03-2023 11:50:38 PM
सक्ती 23 मार्च 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , SDOP सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप शराब बिकी करने वालों की पतासाजी की गई जो दिनांक 22.03.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम टेमर की भूखिन बाई पटेल अपने घर के बरामदे में काफी मात्रा में बिकी के लिये कच्ची महुआ शराब रखी है।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर रेड कार्यवाही किया गया जो भूखीन बाई पटेल अपने घर के बरामदा में काफी मात्रा में सफेद जरिकेन में कच्ची महुआ शराब रखी हुई मिली जिसे शराब रखने के संबध नोटीस दिया गया जो कोई वैध लायसेंस व दस्तावेज नही होना बताई।
आरोपीया भूखिन बाई पटेल द्वारा अपने घर के बरामदा से निकालकर पेश करने पर एक सफेद रंग 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में भरा हुआ करीबन 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीया के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से थाना सक्ती में अपराध क 82/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है ।
संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती , प्रधान आरक्षक हरिशंकर जांगडे , आरक्षक नामदेव लहरे , प्रीतम सिदार , महेश सिदार , पुषनाथ भगत और महिला आरक्षक लक्ष्मीन सिदार का विशेष योगदान रहा।


















