छत्तीसगढ़ - यादव ट्रेवल्स की मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी , कई यात्रियों को आई चोट
धमतरी , 21-03-2023 10:47:12 PM
धमतरी 21 मार्च 2023 - धमतरी जिले के अर्जुनी गांव में आज यात्री बस पलटने से 8 यात्री घायल हुए हैं. हादसे के समय बस में ड्राइवर कंडक्टर के अलावा 17 यात्री सवार थे. इनमें से 8 यात्रियों को चोटें आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा कि रायपुर धमतरी के बीच चलने वाली यादव ट्रेवल्स की मिनी बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस सड़क चैड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. घटना स्थल के आसपास के लोगों ने तुरंत ही सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से निकाला गया।

















