सक्ती - शातिर बाईक चोर संजय यादव गिरफ्तार , आरोपी के कब्जे से चोरी की बाईक बरामद
सक्ती , 19-03-2023 12:49:27 AM
सक्ती 18 मार्च 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 18 मार्च 2023 को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ओडिसा पासिंग की बाईक लेकर पोरथा बस स्टैण्ड के पास खड़ा है मुखबिर सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पोरथा बस स्टैण्ड भेजा गया जहां एक ब्यक्ति ओडिसा पासिंग बाईक के साथ खडा मिला, उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय यादव पिता सुरेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी जूट मिल दुर्गा चौक मिट्ठूमुडा थाना जूट मिल जिला रायगढ़ बताया। जब उसे बाईक का कागज पेश करने के लिए बोला गया तो टाल मटोल करने लगा और कागजात पेश नही किया।
सक्ती SP एम.आर. अहिरे द्वारा क्षेत्र मे दूसरे जिले से सक्ती जिले मे प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही असमाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरीत कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , SDOP सक्ती मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय यादव के पास से चोरी का बाईक क्रमांक OD 15 E 3877 ग्रे रंग का होण्डा साईन गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सक्ती के इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 41 (1-4) / 379 भादवि. पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत , प्रधान आरक्षक तेज कुमार गबेल , प्रधान आरक्षक हरिशंकर , आरक्षक दीपक साहू का विशेष योगदान रहा।


















