छत्तीसगढ़ - CAF के जवान ने पत्नी की हत्या कर शव को नदी में छिपाया , एक माह पहले ही हुई थी शादी
सरगुजा , 15-03-2023 10:21:43 PM
अम्बिकापुर 15 मार्च 2023 - छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में CAF के जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हत्या के बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने हत्यारे पति मनीष तिर्की (31) को गिरफ्तार किया। यह पूरा मामला मैनपाट थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक CAF के जवान ने 02 मार्च को पत्नी दिव्या गुलाब कुजूर (25) की हत्या के बाद 06 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसके बाद मैनपाट पुलिस ने जाँच शुरू की। जांच में मामले का खुलासा हुआ, पता चला कि CAF के जवान ने 02 मार्च को पत्नी की हत्या की और उसके शव को मैनपाट मछली नदी घाट पथना में छिपा दिया। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने CAF जवान को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि तीन साल तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद एक माह पहले ही मनीष तिर्की और दिव्या गुलाब कुजूर का विवाह हुआ था वर्तमान में CAF का जवान मनीष तिर्की सुकमा में पदस्थ है अभी हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।


















