छत्तीसगढ़ - ASI नरेन्द्र सिंह परिहार हत्या के मामले में 48 घण्टे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली , IG ने ली विशेष मीटिंग
कोरबा , 12-03-2023 5:12:36 PM
कोरबा 12 मार्च 2023 - बांगो थाना परिसर में हुए ASI नरेन्द्र सिंह परिहार हत्या के मामले में 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है. ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर IG बी.एन. मीणा ने कोरबा एसपी उदय किरण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी देर रात बांगो थाना पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों की विशेष बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि ASI नरेन्द्र सिंह परिहार हत्या के मामले में अब तक पूछताछ के लिए एक दर्जन से भी अधिक लोगों लाया गया है. मामले की जाँच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है. टीम में शामिल टीआई बांगो थाना प्रभारी अभय बैस, कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी जांच में जुटे हुए हैं।

















