सक्ती - 10वी की परीक्षा दिलाने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत , आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
सक्ती , 10-03-2023 7:51:33 PM
सक्ती 10 मार्च 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लाक से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है जँहा ट्रेलर की चपेट में आने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय छात्र प्रताप मनहर 10वी बोर्ड की परीक्षा देने स्कूल जा रहा था, तभी ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मृतक छात्र मालखरौदा ब्लाक के कुरदा गाँव का रहने वाला था जो ग्राम पिरदा परीक्षा देने जा रहा था. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मृतक के परिवार को तत्कालीन सहायता राशि देने की मांग की. पुलिस की काफी समझाइश के बाद चक्काजाम फिलहाल समाप्त हो गया है. अधिकारियों ने मृतक के परिवार को तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपए दी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ड्राइवर की पतासाजी में जुट गई है।


















