छत्तीसगढ़ - भाजयुमों के नेताओं ने बीच चौराहे पर सिर मुंडवा कर जताया विरोध , जाने क्या है मामला
सरगुजा , 07-03-2023 3:42:28 AM
अम्बिकापुर 06 मार्च 2023 - छत्तीसगढ़ में जब भी एम्स खुलेगा वह बिलासपुर में ही खुलेगा स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद सरगुजा में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जहाँ TS सिंहदेव के इस बयान को लेकर भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने शहर के संगम चौक पर बाल मुंडन कराकर अनोखा विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार और TS सिंहदेव के विरोध प्रदर्शन किया है।
दरअसल महानगरों में एम्स खोलने की तैयारी केंद्र सरकार की है वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोलने की स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के समर्थन देने के बाद मुख्यमंत्री ने भी इसमें अपनी सहमति जता दी है। जिसके बाद सरगुजा में बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोले जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
यहां भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के संगम चौक में अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपना बाल मुड़वा डाला। भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव को जब चुनाव लड़ना होता है तो वह अंबिकापुर से चुनाव लड़ते हैं, और लोगों का सहयोग मांगते हैं और जब एम्स हॉस्पिटल की सौगात देने की बात आई तो उन्होंने बिलासपुर को चुना है।
ऐसे में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत होती रहती है। जहा लाशों को लेकर परिजन हॉस्पिटल से घर जाते देखे गए हैं। सरगुजा जिले में स्वास्थ्य मंत्री के रहते जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और जब बड़ी सौगात मिलने का समय आया तो स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने इसके लिए बिलासपुर को चुना है, जोकि गलत है।
सरगुजा संभाग के लोगों को उपचार कराने के लिए रायपुर 330 किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है। सरगुजा में यदि एम्स हॉस्पिटल खोला जाएगा तो संभाग सहित आसपास के प्रदेशों के लोगों को भी उसका लाभ मिलेगा। भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार से एम्स हॉस्पिटल सरगुजा में खोलने की मांग की है।
वही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है भाजयुमो का कहना है कि कांग्रेस के नेताओ की संवेदनाये मर चुकी है और इसी कारण उन्होंने मुंडन कराकर इसका विरोध दर्ज कराया है,, क्योंकि संभाग के एक भी कांग्रेस नेता ने ये बयान नही दिया कि एम्स सरगुज़ा में खोला जाए ताकि इस इलाके के लोगो को इसका लाभ मिल सके।


















