भतीजा खोल सकता था चाची के अवैध संबंधों का राज , अपनी इज्जत बचाने के लिए चाची ने उठाया यह खौफनाक कदम
बिहार , 06-03-2023 11:06:45 PM
दरभंगा 06 मार्च 2023 - अवैध संबंध को छुपाने के लिए चाची ने अपने भतीजा की हत्या गला काटकर कर दी. इस खुलासे के बाद पूरा इलाका सन रह गया. हर रात अपनी सगी चाची को 14 वर्षीय सचिन ,रोहित की बांहों में देखता था. जिससे तंग आकर सचिन ने फैसला लिया की अब बहुत हो गया, अब वह अपने चाचा को चाची की करतूत बताएगा।
जिसके बाद वह सबूत इकठ्ठा करने लगा.इस दौरान एक रात चाची और उसके प्रेमी का अवैध संबंध बनाते समय मोबाइल से वीडियो भी उसने बना लिया. चाचा को भेजने से वीडियो पहले चाची को दिखाया की सुधर जाओ नहीं तो चाचा को वीडियो भेज देंगे. लेकिन हुआ उल्टा और सचिन की सर कटी लाश गांव के ही आम के बगीचे में मिली।
थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में 23 फरवरी की रात्रि में लापता हुए सचिन की हत्या उसकी रिश्ते की चाची और उसके पड़ोसी के बीच गलत संबंध की वजह से कर दी गई.इसका खुलासा सोमवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने किया. पुलिस ने कांड दर्ज होने के 48 घंटों में उद्भेदन करते हुए हत्या में प्रयोग की गई तरछेबी हंसुआ व मृतक के मोबाइल फोन को बरामद कर लिया. साथ ही उन्होंने दोनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के मोबाइल फोन बरामद कर कांड का उद्भेदन करने की बात कही।
बता दे की गुरुवार की रात लापता सचिन यादव की लाश एक आम के बगीचे से सुबह में बरामद हुई. सचिन की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर किया गया था. सचिन की रिश्ते की चाची और उसके पड़ोसी के बीच करीब एक वर्ष से ऊपर से दोनों का अवैध संबंध था. जिसे लेकर सचिन वीडियो बनाकर वायरल करने की बात करता था.इसी वजह से सचिन की हत्या 23 फरवरी को जोरजा गांव के कैलाश यादव की पत्नी चंचल देवी और उसके प्रेमी रोहित कुमार महतो ने मिलकर गला रेत कर हत्या कर दी. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मृतक की मां सविता देवी ने भी बताया कि सचिन अपनी चाची के गलत आचरण को देखता था. उसे गुस्सा भी आता था.मां लगातार समझाती थी इस बीच में नहीं कुछ बोलो. अपने काम से मतलब रखो, लेकिन बच्चा गलत काम का विरोध करता था. यही कारण है की उसके बच्चे की हत्या कर दी गयी. अब दोनों आरोपी को फांसी होनी चाहिए।

















