जांजगीर चाम्पा - अवैध रूप से संचालित पैथोलैब , क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा , 03-03-2023 11:36:02 PM


जांजगीर चाम्पा 03 मार्च 2023 - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले के सभी विकासखंड में अवैध रूप से संचालित पैथोलैब , क्लीनिक और झोलाछाप चिकित्सकों पर छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य उपचारगृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए जिले में विकासखंड स्तर पर SDM की अध्यक्षता में राजस्व, चिकित्सा और पुलिस विभाग को शामिल करते हुए दल का गठन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चाम्पा से प्राप्त जानकारी अनुसार गठित दल द्वारा विकासखण्ड पामगढ़ में 16 अवैध क्लीनिक , पैथोलेब बंद कराया गया। विकासखण्ड नवागढ़ मे 03 अवैध क्लीनिक, पैथोलेब बंद कराते हुए 01 के विरूद्ध FIR दर्ज कराया गया है। विकासखण्ड बलौदा मे 01 अवैध क्लीनिक बंद कराया तथा 01 के विरूद्ध FIR दर्ज कराया गया है। विकासखण्ड अकलतरा मे भी 01 के विरुद्ध FIR दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड बम्हनीडीह मे 04 अवैध क्लीनिक, पैथोलेब बंद कराते हुए 01 के विरूद्ध FIR दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध झोलाछाप चिकित्सकों, पैथोलेब और क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।