एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस आई कोरोना की चपेट में , माँ की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजेटिव


मुंबई 23 मई 2025 - भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. हर दिन कई लोग इस वायरस के चपेट में आ रहे हैं, जिसका असर अब बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में शिल्पा शिरोडकर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसी बीच अब एक और एक्ट्रेस इस वायरस का शिकार हो गई हैं।
निकिता दत्ता भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनकी मां भी पॉजिटिव आई हैं। निकिता ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की. निकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो और उनकी मां कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
निकिता दत्ता ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'कोविड मुझे और मेरी मां को हेलो कहने आ गया है. उम्मीद है ये बिना बुलाया मेहमान ज्यादा दिन नहीं रुकेगा'. उन्होंने आगे लिखा, 'वे कुछ दिनों के क्वारंटीन के बाद फिर मिलेंगी और सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की।