जांजगीर चाम्पा - सर्विस रायफल को लेकर लापरवाही बरतना आरक्षक को पड़ा भारी , SP ने किया सस्पेंड
जांजगीर चाम्पा , 23-05-2025 8:04:40 PM


जांजगीर चाम्पा 23 मई 2025 - पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबित आरक्षक को रात्रि सुरक्षा गार्ड ड्यूटी में तैनात किया था जो रायफल को अनयंत्र जगह रखकर सो रहा था।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक नंद कुमार राठौर 11 वी वाहिनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल पुटपुरा जांजगीर में पदस्थ है। जिसकी ड्यूटी SP बंगला में रात्रि मे सुरक्षा गार्ड ड्यूटी लगाई गई थी। दिनांक 22 मई 2025 को रात्रि में ड्यूटी के दौरान आरक्षक नंद कुमार राठौर रायफल को अन्यंत्र स्थान रखकर सो रहा था। जिसकी वजह से SP के द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।