सक्ती - देखे प्रशासनिक भूकंप का नजारा ड्रोन कैमरे की नजर से , हर तरफ मलबा ही मलबा ही आएगा नजर
सक्ती , 28-02-2023 5:00:49 PM
सक्ती 28 फरवरी 2023 - लोग भले ही सक्ती के अग्रसेन चौक को नगर का हृदय स्थल मानते हो लेकिन असल मे बुधवारी बाजार ब्यापार का मुख्य केंद्र था जँहा सब्जी तरकारी के साथ चिकन , मटन और मछली बाजार लगता था , लोग प्रतिदिन यँहा आते थे और ताजी सब्जियां लेकर जाते थे।
छेदी हॉटल , साजन हॉटल , बनारसी हॉटल , कृषि बीज भंडार , लल्लू किराना स्टोर , अशोक ड्रेसेस जैसे नामी गिरामी दुकाने यँहा संचालित थी लेकिन एक झटके में सब जमीदोंज हो गई।
सरकारी बुलडोजर ने कई लोगो को बेरोजगार कर दिया वही कई लोग बेघर हो गई इतना ही नही बाकी के रहवासियों को भी यह डर सता रहा है कि कँही उनके भी आशियाने ना उजड़ जाय , लोगो का यह डर एक प्रकार से जायज भी है क्योंकि क्या पता कब और कैसे बुलडोजर का रुख उनकी तरफ हो जाय।
अब जो होना है वह तो होकर रहेगा फिलहाल आप देखिए ड्रोन कैमरे के जरिये ली गई बुधवारी बाजार के उस नजारे को जो किसी बड़ी तबाही से कम नही है।
देखे ड्रोन कैमरे से ली गई वीडियो :-


















