सक्ती - बुधवारी बाजार के कुछ ब्यवसाई चम्पू और बाकी के दुकानदार पप्पू , सवाल यह कि महावत कौन ???
सक्ती , 27-02-2023 7:18:45 PM
सक्ती 27 फरवरी 2023 - सक्ती शहर में विगत चार दिनों से सरकारी बुलडोजर किसी पागल सांड की तरह घूम रहा है और ना तो जातपात देख रहा था और ना आरक्षण और ना कर रहा था अमीर - गरीब में भेदभाव वो तो बस महावत के ईशारे पर चल रहा है , और इस सरकारी बुलडोजर ने महावत के निशानदेही पर सब कुछ तबाह करते हुए सक्ती बुधवारी बाजार के कुछ दुकानों को छोड़ कर बाकी के दुकानों को जमीदोंज कर दिया।
अब हम यह नही कहते है कि सक्ती 02 सौ अधिक दुकानदार पप्पू और चार दुकानदार चम्पू है लेकिन यह सवाल तो उठना लाजमी है की क्या उन चार दुकानदारों के पास ही दिमाग , रसूख या पैसा था जिन्होने स्टे ले लिया या फिर तय कीमत से ज्यादा की रकम देकर दुकानों को खरीद लिया , अगर ऐसा कुछ था तो उन्होंने अपने दुकानों को खाली क्यो किया वे डंके की चोट पर अपना ब्यवसाय करते रहते लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ।
अब आगे क्या होगा इस बात की जानकारी किसी को नही है लेकिन इन कुछ दुकानों को छोड़ कर बाकी के दुकानों पर सरकारी बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी उनके सपने में आते है और लोग सपने में ही सही लेकिन उन्हें @#%&^%-; दे रहे है।


















