सक्ती जिला मुख्यालय से बड़ी खबर , इस बड़े कांग्रेस नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में , जाने क्या है मामला
सक्ती , 25-02-2023 8:37:34 PM
सक्ती 25 फरवरी 2023 - सक्ती पुलिस ने कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल को शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले हिरासत में ले लिया है और उसे थाने में बिठा दिया गया है।
बता दे कि प्रसासन ने सक्ती के बुधवारी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मुहिम छेड़ी हुई है जिसके तारतम्य में सौ से अधिक दुकानों को जमीदोंज कर दिया गया है , सभी ब्यापारी और मकान मालिक अपने आँसुओ को आंखों में दबा कर अपने दुकानों को टूटते हुए देख रहे है।
अब इसमें खास बात यह है की अतिक्रमण की चपेट में कांग्रेस नेता व बूढ़े शेर का सिपहसालार साधेश्वर गबेल का दुकान और मकान भी टूटने जा रहा है। अब वह कैसे बर्दाश्त करे कि उसके ही शासन काल मे उसका ही मकान टूट जाय , बस फिर क्या था चढ़ गया छत के ऊपर और प्रसासन को देने लगा चुनौती अब वह पुलिस की हिरासत में है अब तो जमानत होगी या नही यह कहना थोड़ी मुश्किल होगी घर और दुकान टूटना तो लगभग तय है
अब बजाओ बीन निकलेगा साँप और दम हो तो बंद कर दो पिटारे में नही तो समझो सालो की मेहनत गई पानी मे
बाकी तो जै जोहार है ही ,,


















