सक्ती में आया प्रशासनिक भूकंप , सब कुछ हुआ तबाह , भूकंप का केन्द्र बुधवारी बाजार , भीतर देखे तबाही का मंजर
सक्ती , 25-02-2023 6:45:52 PM
सक्ती 25 फरवरी 2023 - महज 05 करोड़ की घोषणा ने जिला मुख्यालय में प्रशासनिक भूकंप ला दिया है , यह प्रशासनिक भूकंप इतना तेज था कि देखते ही देखते सभी इमारतें और दुकाने जमीदोंज हो गई हर तरफ मलबे का ढेर और नम आँखों से अपने ढह चुके दुकानों को ताकते ब्यापारी नजर आ रहे है।
अब आलम यह है आज ब्यापारी अपने उस दुकान की पहचान नही कर पा रहे है जँहा वो वर्षो से ब्यापार करते हुए अपना घर परिवार चला रहे थे।
यह प्रशासनिक भूकंप थमने का नाम ही नही ले रहा है प्रसासन और पुलिस के साये में सरकारी बुलडोजर किसी पागल हाँथी की तरह सब तबाह करते जा रहा है और लोग बेबस होकर देख रहे है और सोच रहे है की क्या यही सब देखने के लिए वे सक्ती को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे , सक्ती के जिला बनने से फायदा तो कुछ हुआ नही बल्कि जो बसा बसाया था वो भी आज प्रशासनिक भूकंप के चलते उजड़ गया।


















