सक्ती - बड़ा भयावह है बुधवारी बाजार का नजारा , अपने ही हाथों से अपनी दुकानों को तोड़ रहे है ब्यापारी
सक्ती , 24-02-2023 5:20:27 PM
सक्ती 24 फरवरी 2023 - सक्ती नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का डेडलाइन आज खत्म हो गया जिसके बाद ब्यापारी खुद अपने हाथों से उन दुकानों को तोड़ने लगे जिस दुकान से उनका घर परिवार चलता था।
दरअसल नगर पालिका ने बुधवारी बाजार में बने अपने सभी दुकानों और कॉम्प्लेक्स को तोड़ कर पूरे बुधवारी बाजार को नए सिरे से बसाने के उद्देश्य से पुरानी दुकानों को तोड़ने का फैसला लिया था ये सभी दुकाने या तो लीज पर थी या फिर नीलामी में खरीदी गई और लगभग 02 सौ दुकानों में लोग सालो से अपना ब्यवसाय करते आ रहे थे अचानक 21 फरवरी को नगर पालिका ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 24 फरवरी तक खाली करने का आदेश दिया था।
इस मामले में खास बात यह है नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक यह स्पष्ट नही किया है कि क्या नीलामी में खरीदी गई दुकानों का पैसा लौटाएगी या फिर उन्हें नई दुकाने देंगी साथ ही जो दुकानदार लीज पर थे उन्हें कँही और शिफ्ट किया जाएगा या फिर उन्हें भूखे मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा।


















