छत्तीसगढ़ - शादी की खुशियां बदली मातम में , 02 की मौत और 06 कि हालत गंभीर , पुलिस जाँच में जुटी
सरगुजा , 24-02-2023 12:49:21 AM
अंबिकापुर 23 फरवरी 2023 - अंबिकापुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो पलट गयी। हादसा बसदेई इलाके के बंजा गांव की बतयी जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब बारातियों से भरी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहूुंचा गया। जानकारी के मुताबिक सभी घायल को सूरजपुर अस्पताल मेभर्ती कराया गया है। सूरजपुर बारात गयी हुई थी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बसदेई पुलिस चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


















